-
Advertisement
हिमाचल 70 प्रतिशत विकलांग सन्नी ने 7 दिन में पूरा किया दुनिया का सबसे कठिन रोड ट्रिप
मंडी। हिमाचल के मंडी (Mandi) जिला के विकलांग सन्नी ठाकुर ने दुनिया का सबसे कठिन रोड ट्रिप (Road Trip) पूरा करने में सफलता हासिल की है। बल्ह विधानसभा की कैहड़ ग्राम पंचायत के खिउरी गांव के रहने वाले सन्नी ठाकुर शारीरिक रूप से 70 प्रतिशत विकलांग हैं। बावजूद इसके सन्नी ठाकुर ने दुनिया का सबसे कठिन रोड ट्रिप माने जाने वाले लेह लद्दाख (Leh Ladakh) बाय किश्तवार को पुरा किया। इस ट्रिप पर सन्नी 8 अप्रैल को अपने निवास स्थान से निकले थे। सन्नी ने इस ट्रीप को सात दिनों में पूरा कर रिकॉर्ड बनाने का दावा किया है। शनिवार के दिन अपने घर वापिस लौटे सन्नी ठाकुर का उनके गांव वालों ने फूल माला, पहनाकर और मिठाई खिलाकर जोरों शोरों से स्वागत किया।
यह भी पढ़ें:एशियन पैरालंपिक चैंपियनशिप में कृत्रिम पांव पर दौड़ेगा हिमाचल का बेटा अजय
दुनिया के कठीन रोड ट्रीप (Road Trip) मानी जाने वाली यात्रा को पूरा करने के बाद अपने घर पहुंचे सन्नी ने बताया कि उन्हें रास्ते में कई प्रकार की परेशानियों से दो चार होना पड़ा, लेकिन उन्होंने फिर भी हार नहीं मानी और कठीन परिस्थितियों में इस दुर्गम यात्रा को अपने एक मात्र सहयोगी के साथ पूरा किया। इस मौके पर सन्नी ठाकुर (Sunny Thakur) के पिता ने कहा की यह हमारे लिए बहुत ही हर्ष का विषय है। उन्होंने कहा कि 70 प्रतिशत शरीर विकलांग होने के बावजूद भी सनी ठाकुर ने इस तरह का कठिन रोड ट्रिप लगभग 7 दिनों में पूरा किया है जो कि उनके लिए गर्व की बात है। बता दें कि सन्नी पूर्व में खिलाड़ी रहे हैं। खेलते समय उन्हें चोट लगी और उसके बाद उनका 70 प्रतिशत शरीर काम करना बंद कर गया। इसके साथ ही सन्नी से अपनी इस यात्रा के लिए वाहन भी मॉडिफाई करवाया जो कि हाथों से ही कंट्रोल होता है।