-
Advertisement
ओमिक्रोन: इस जिला में विदेशों से आए 774 लोग, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर
धर्मशाला। पड़ोसी राज्यों और देश में बढ़ रहे ओमिक्रोन (omicron) के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग (Health Department) भी अलर्ट हो गया। केंद्र सरकार से मिल रही गाइडलाइन के अनुसार महकमे ने काम करना शुरू कर दिया है। आपको बताते चलें कि विदेशों से 774 लोग कांगड़ा (Kangra) आ चुके हैं। ऐसे सभी लोगों पर स्वास्थ्य विभाग पैनी नजर रखे हुए है। जो भी लोग विदेश से आ रहे हैं और जिनके टेस्ट (Test) करवाने की जरूरत है, उनके टेस्ट करवाए जा रहे हैं। अब तक आए लोगों में मात्र एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव (Corona Possitive) पाया गया है, जिसके सैंपल आईसीडीसी दिल्ली (ICDC Delhi) जांच हेतू भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट का इंतजार है।
यह भी पढ़ें-हिमाचल में यहां ना मास्क ना सोशल डिस्टेसिंग, बाजारों में उमड़ी बेकाबू भीड़ कोरोना को दे रही न्योता
जिस तरह से ओमिक्रोन के मामले विदेश में बढ़ रहे हैं और देश के अन्य राज्यों में भी ऐसे मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narender Modi) ने भी सभी को कोरोना से लडऩे के लिए सामूहिक प्रयास करने की बात कही है। कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रोन को लेकर सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो भी दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं, उनकी अनुपालना सभी को सुनिश्चित करनी होगी, जिससे कि ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे से बचा जा सके और इसके संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। सीएमओ जिला कांगड़ा डाण् गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि जिला कांगड़ा में कोरोना के फिर से बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी चिंतित है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहा है, लेकिन कहीं न कहीं आम जनता की लापरवाही जागरूकता पर भारी पड़ रही है। यही वजह है कि काफी समय बाद एक बार फिर से कांगड़ा जिला में कोरोना के मामले बढऩा शुरू हो गए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group