-
Advertisement
क्रिप्टो घोटाले में 4 पुलिसकर्मी समेत 8 गिरफ्तार, सूबे में मचा हड़कंप
शिमला। हिमाचल प्रदेश का क्रिप्टो घोटाले (Himachal Crypto Scam) की पर्तें जैसे-जैसे खुल रही हैं, गिरफ्तारियों का सिलसिला बढ़ने लगा है। घोटाले की जांच कर रही पुलिस की SIT ने रविवार तक 8 आरोपियों की गिरफ्तारी की है। इसे मिलाकर मामले में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला कॉन्स्टेबल (Women Constable) समेत 4 पुलिसकर्मी शामिल हैं। इतनी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी से समूचे सूबे में हड़कंप मच गया है। अभी गिरफ्तारियों का आंकड़ा 50 से ऊपर पहुंचने की उम्मीद है।
सूत्रों के अनुसार, कांगड़ा (Kangra) के समलेहरा निवासी पुलिसकर्मी नरेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है, जो अभी अंब हमीरपुर में तैनात है। ऊना की बनगढ़ जेल के वार्डन एवं हमीरपुर निवासी सुनील कुमार, हमीरपुर के मोहिन निवासी कृष्ण दत्त व नादौन में फॉरेस्ट गार्ड एवं निवासी सुजानपुर टिहरा राम कुमार राणा को गिरफ्तार किया गया है।
ये हैं लोगों को ठगने के आरोपी
SIT ने हमीरपुर (Hamirpur) के जाहू में तैनात मोरसू की महिला पुलिस कर्मी ज्योति, पत्नी पंकज राणा को भी गिरफ्तार किया है। इसके अलावा सोलन जिले के बद्दी (Baddi Solan) के खरूनी मानपुरा निवासी नील धीमान, 4 IRBN बटालियन जंगलबैरी में तैनात निवासी छत्तयाना सरकाघाट बलवीर सिंह और सोलन के बद्दी निवासी गुरदीप सिंह को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी पर कई लोगों को ठगने के आरोप है।
10 को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है SIT
इस घोटाले में SIT अब तक 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तारी की तलवार अभी उन लोगों पर लटकी है, जिन्होंने 2 करोड़ या इससे ज्यादा की कमाई (Earned 2 Crore Or More) क्रिप्टो करेंसी से की है। हालांकि इस फ्रॉड का किंगपिन हिमाचल के मंडी का सुभाष शर्मा देश छोड़कर फरार हो चुका है। उसे वापस लाने के लिए लुकआउट (Lookout Notice) नोटिस जारी किए जा चुके हैं।
2500 करोड़ का है क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड
हिमाचल के डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) कह चुके हैं कि प्रदेश में 5 हजार सरकारी कर्मचारियों ने भी 2500 हजार करोड़ के क्रिप्टो करेंसी में पैसा लगाया है। इनमें बड़ी संख्या में कर्मचारी ऐसे हैं, जिन्होंने इस काली कमाई के लिए नौकरी तक छोड़ दी और समय से पहले रिटायरमेंट लेकर खुद भी पैसा इन्वेस्ट किया, साथ ही दूसरों से भी निवेश कराया। अब ऐसे लोगों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है।
ये हैं SIT के रडार पर
अभी दो करोड़ या इससे ज्यादा की कमाई करने वाले आरोपी SIT के रडार पर है। इसके बाद एक करोड़ व इससे ज्यादा कमाने वालों पर शिकंजा कसा जाएग। DGP कह चुके हैं कि इस मामले में 50 के करीब गिरफ्तारी होनी है। हिमाचल में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर 2500 करोड़ का घोटाला हुआ है। SIT व पुलिस को अब तक फ्रॉड की 300 शिकायतें मिल चुकी है।