-
Advertisement
हिमाचल: सड़क किनारे खड़ी थी कार, अंदर देखा तो मिला कुछ ऐसा, उड़े होश
पालमपुर। हिमाचल में उपचुनाव (Himachal By election) का दौर जारी है। ऐसे में अवैध शराब (illegal liquor) की तस्करी भी बढ़ने लगी है। ताजा मामला कांगड़ा (Kangra) जिला के पालमपुर उपमंडल से सामने आया है। यहां सड़क किनारे खड़ी एक कार में पुलिस को आठ पेटी शराब की मिली है। इनमें पांच पेटी देसी जबकि तीन पेटी अंग्रेजी शराब की थी। मामला पालमपुर (Palampur) के चच्चियां से सामने आया है। पुलिस ने शराब को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल विजिलेंस टीम ने पकड़ी 900 पेटी शराब, फर्जी परमिट पर ट्रक में हो रही थी ढुलाई
मिली जानकारी के अनुसार एसआइ प्रदीप कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ बगोड़ा नगरी की गश्त पर थे। इस दौरान जब वह चच्चियां में पहुंचे तो वहां सड़क किनारे एक कार खड़ी थी। कार के पास ही पालमपुर निवासी किशोरी लाल, नगरोटा बगवां निवासी वीरेंद्र सिंह तथा गुराला डाडासीबा निवासी शशि कुमार और डाडासीबा निवासी प्रिंस मौजूद थे। पुलिस ने लोगों से यहां खड़े होने का कारण पूछा तो वह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। वहीं पूछताछ में किशोरी लाल ने खड़ी कार को शशि कुमार का बताया। पुलिस ने शक के आधार पर कार (Car) की तलाशी ली तो कार की डिक्की में पांच गत्ता पेटी देसी शराब बरामद कीए जबकि कार की पिछली सीट पर दो गत्ता पेटी में अंग्रेजी शराब की 24 बोतलें व कार की अगली सीट के नीचे फुटमैट में 12 बोतलें बरामद की।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: नौहराधार में ट्रक से शराब की बड़ी खेप बरामद, ईंटों के बीच की जा रही थी तस्करी
पुलिस ने कार मालिक से शराब ले जाने के बारे में पत्र मांगा तो शशि कुमार कोई भी परमिट व लाइसेंस पुलिस को नहीं दे पाया। ऐसे में पुलिस ने कार को शराब सहित कब्जे में ले लिया है। इस संबंध में पुलिस ने शशि कुमार के खिलाफ शराब की तस्करी (Liquor Smuggling) के आरोप में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने लोगों से आह्वान किया है कि कोई भी नशा तस्करी की सूचना हो तो पुलिस से जरूरी शेयर करें।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group