-
Advertisement
हिमाचल में भीषण अग्निकांड, जंगल की आग ने जला डाले आठ घर; मची अफरा तफरी
रामपुर कुल्लू। हिमाचल की राजधानी शिमला (Shimla) के रामपुर में भीषण अग्निकांड हुआ है। इस आग की घटना में आठ घर जलकर राख हो गए हैं। यह आग रामपुर (Rampur) उप मंडल के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत लबाना सदाना में शनिवार दोपहर को लगी। बताया जा रहा है कि जंगल की आग गांव तक पहुंच गई और गांव के घरों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे अब तक आठ घर जल चुके हैं। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद रिहायशी इलाकों में फैली आग पर काबू पाया, जिससे अन्य घर और गांव इसकी चपेट में आने से बच गए। घटना में लोगों के मकान के साथ ही घरों में रखा सामान भी जलकर राख हो गया है। आग गांव तक फैलने से क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बना रहा।
यह भी पढ़ें:हमीरपुर में दो दुकानें, एक बेकरी और झुग्गी जल कर राख, लाखों का नुकसान
बताया जा रहा है कि घटना रामपुर से 45 किलोमीटर दूर लबाना सदाना की है, जहां के जंगल में शनिवार दोपहर करीब दो बजे आग (Forest Fire) लग गई। इसी समय तेज हवाएं चलने से आग तेजी से जंगल के साथ-साथ सदाना गांव तक पहुंच गई। लोग गांव में फैली आग को रोकने के लिए मौके पर पहुंचे लेकिन अंधड़ के कारण आग ने थोड़े ही समय में गांव के कई मकानों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे पूरे गांव के जलने का खतरा मंडरा रहा था। लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को गांव में फैलने से रोका और काबू पाया।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः कुल्लू में 18 कमरों के मकान में लगी आग, गाय जिंदा जली
इस अग्निकांड में आठ परिवार बेघर हो गए हैं। साथ ही घरों के साथ सारा सामान भी जल गया है। घटना की सूचना मिलते ही रामपुर से एसडीएम (SDM Rampur) सुरेंद्र मोहन और डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर घटना स्थल के लिए रवाना हुए। इसके साथ ही रामपुर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी रवाना हुई। रामपुर से घटना स्थल की दूरी करीब 45 किलोमीटर होने से फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही चारों घर जलकर राख हो गए। लोगों ने प्रशासन ने प्रभावित परिवारों के मदद की मांग उठाई है। एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने कहा कि प्रभावित परिवारों को फौरी राहत में 15.15 हजार नगद के साथ तिरपाल और कंबल वितरित किए गए हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: पत्थर निकालते गिरने से मजदूर की मौत, सिलेंडर में भड़की आग दो झुलसे
इसी तरह से कुल्लू (Kullu) जिला में आग की घटना सामने आई है। यहां ढालपुर में अस्पताल रोड के पास एक मकान के बाहर में रखे गए पुराने कपड़ों के ढेर में शनिवार को आग लग गई। आग लगने के कारण घर के बाहर रखी सिलाई मशीन और रसोई का सामान भी जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और उन्होंने आग पर काबू पाया। वहीं अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: गर्मियां शुरू होते ही बढ़ी आग की घटनाएं, मकान और गौशाला में जलकर राख
अग्निशमन विभाग के अधिकारी दुर्गा सिंह ने बताया कि यह कपड़े वीना देवी के थेए जो यहां पर एक किराए के कमरे में रहती हैं। महिला वीना देवी ने बताया कि वह पुराने कपड़े बेचने का काम करती हैं और यह पुराने कपड़े उन्होंने बेचने के लिए ही रखे थे। वीना ने बताया कि जब वह अस्पताल के पास कपड़ों को बेच रही थी। उसी दौरान उनके पड़ोस में रहने वाले बच्चों ने उसे सूचित किया कि घर के बाहर रखे कपड़ों के ढेर में आग लग गई है। जिस पर वह तुरंत घर पहुंची और उसने विभाग के कर्मचारियों को सूचित किया। महिला का दावा है कि उसे 3 लाख का नुकसान हुआ है।