-
Advertisement
Corona Update: हमीरपुर में सात और Kangra में एक मामला, 15 लोग हुए ठीक
शिमला। हिमाचल में आज अब तक कोरोना (Corona) के 8 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हुए हैं। हमीरपुर (Hamirpur) से सात और कांगड़ा (Kangra) जिला से एक मामला सामने आया है। कांगड़ा जिला में पपलोथर तहसील जसवां का 29 वर्षीय युवक पॉजिटिव पाया गया है। युवक 26 जून को बैंगलुरू से लौटा है। वह परौर में संस्थागत क्वारंटाइन में था। युवक कंस्ट्रेक्शन का काम करता है। युवक को कोविड केयर सेंटर डाढ़ शिफ्ट किया जा रहा है। शिमला (Shimla) और सोलन के पांच-पांच, कांगड़ा के दो, बिलासपुर, मंडी और सिरमौर का एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हुआ है। हिमाचल में अब 1041 कुल मामले हो गए हैं। अभी 331 एक्टिव केस (Active Case) हैं। साथ ही 690 लोग अब तक ठीक हुए हैं। हिमाचल में आज एक कोरोना पॉजिटिव की मृत्यु भी हुई है। हमीरपुर जिला के 70 साल के बुजुर्ग ने देर रात मंडी (Mandi) के नेरचौक कोविड अस्पताल में दम तोड़ दिया। 70 वर्षीय सुजानपुर का पुहार निवासी बुजुर्ग मधुमेह और किडनी के रोग से पीड़ित था। इस मृत्यु के साथ हिमाचल में आंकड़ा नौ हो गया है।
ये भी पढ़ेंः Himachal में कोरोना से 9 वीं Death, हमीरपुर के बुजुर्ग ने नेरचौक में तोड़ा दम
1878 सैंपल में 558 नेगेटिव
हिमाचल में अब तक कोरोना जांच को 1878 सैंपल आए हैं। इसमें 558 नेगेटिव रहे हैं। वहीं 1320 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल से अब तक कोई पॉजिटिव मामला नहीं है। 8 पॉजिटिव मामले पिछले कल के पेंडिंग सैंपल (Pending Sample) से है। प्रदेश में अब तक 86994 लोगों के कोरोना सैंपल जांच को लिए जा चुके हैं। इसमें 84630 नेगेटिव रहे हैं। अभी तक 1041 ही पॉजिटिव हैं। अब तक 59898 लोगों को निगरानी पर रखा जा चुका है। इसमें 40706 लोग 28 दिन का निगरानी पीरियड पूरा कर चुके हैं। 19192 अभी निगरानी में हैं।
दो परिवारों के 7 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव, 3 लोग ठीक हुए
हमीरपुर। जिला हमीरपुर में कोरोना संक्रमण के 7 और मामले सामने आए हैं। डीसी हरिकेश मीणा ने बताया कि शनिवार शाम को प्राप्त रिपोर्ट में दो परिवारों के कुल सात लोग पॉजीटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही जिला में कोरोना संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 263 पहुंच गई है। इनमें 178 लोग ठीक हो चुके हैं। जिला के तीन लोगों ने कोरोना की जंग जीत ली। एनआईटी परिसर स्थित समर्पित कोविड केयर सेंटर में रखे गए इन तीनों की फॉलोअप रिपोर्ट नेगेटिव आई है। ठीक होने वाले इन लोगों में गांव डकोल डाकघर नाल्टी के 66 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक, गांव छनेड के 12 वर्षीय लडक़ा और गांव कुडुआं दी धार डाकघर बौड़ू के 46 वर्षीय व्यक्ति शामिल है।
शनिवार शाम को जारी बुलेटिन में पॉजीटिव मामलों की विस्तृत जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि भोरंज उपमंडल के गांव बेरी ब्राहमना के एक ही परिवार के पांच सदस्य कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। इनमें 65 वर्षीय महिला, उनका 42 वर्षीय बेटा, 40 वर्षीय बहू और 16 एवं 14 वर्षीय पोतियां शामिल हैं। ये सभी लोग 27 जून को दिल्ली से लौटे थे और घर पर ही क्वारंटाइन थे। मैहरे के एक 65 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक और उसकी 58 वर्षीय पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। यह दंपत्ति भी 27 जून को ही गाजियाबाद से लौटा था और घर पर ही क्वारंटाइन था।