-
Advertisement
Corona Update: आज तीन माह के बच्चे सहित सात की मौत, 816 नए मामले
शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) के मामलों में कमी आने लगी है। लेकिन कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में आज 816 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। लेकिन राहत की बात यह है कि आज 2470 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। हिमाचल में आज सात लोगों की कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से मौत हुई है। हिमाचल में आज दिन तक दो लाख 75 हजार 496 लोग कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पाए जा चुके हैं। जिसमें से दो लाख 63 हजार 929 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। हिमाचल में 4009 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। प्रदेश में मौजूदा समय में 7539 एक्टिव केस रह गए हैं।
किस जिला से कितने मामले
हिमाचल में आज हमीरपुर जिला में 175 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा कांगड़ा में 167, शिमला में 127, बिलासपुर में 79, मंडी में 71, ऊना में 53, सिरमौर में 41, चंबा में 20, कुल्लू में 16, लाहुल स्पीति में 20, किन्नौर में 14, सोलन में 33 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में आज कोरोना से 12 की मौत, चार हजार के पार पहुंचा आंकड़ा
आज किस जिला से कितनी मौतें
हिमाचल में आज सबसे अधिक शिमला (Shimla) में तीन लोगों की मौत हुई है। इसमें तीन माह का बच्चा भी शामिल है। शिमला में 43 वर्षीय और 80 वर्षीय पुरुष की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। वहीं एक तीन माह के शिशु की भी जान गई है। इसके अलावा सोलन में 62 वर्षीय पुरुष, हमीरपुर में 87 वर्षीय पुरुष, मंडी में 90 वर्षीय पुरुष और कुल्लू में 87 वर्षीय पुरुष की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…