-
Advertisement
#Himachal में अब तक #Corona के 85 मामले और 256 ठीक- शिमला में दो की मृत्यु
शिमला। हिमाचल (#Himachal) में आज कोरोना (#Corona) के 85 मामले आए हैं। वहीं, 256 ठीक हुए हैं। आज शिमला में दो की जान गई है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 54,365 पहुंच गया है। अभी 4,119 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 49,296 कोरोना पॉजिटिव ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 903 है।
यह भी पढ़ें: #Corona के नए स्ट्रेन के हल्ले के बीच UK से हिमाचल लौटे तीन लोगों की आई रिपोर्ट
किस जिला से कितने नए मामले और कितने हुए ठीक
मंडी में 28, कांगड़ा में 18, चंबा (Chamba) में 10, कुल्लू में 9, बिलासपुर व ऊना में 8-8, शिमला में तीन व सिरमौर में एक मामला आया है। कांगड़ा के 118, शिमला के 70, सिरमौर के 20, चंबा व किन्नौर के 18-18, ऊना (Una) के 6, बिलासपुर के पांच व हमीरपुर का एक कोरोना पॉजिटिव ठीक हुआ है। हिमाचल में आज 3,925 कोरोना सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 824 नेगेटिव (Negtive) पाए गए हैं। 3,059 की रिपोर्ट आनी बाकी है। आज के सैंपल में से 42 पॉजिटिव केस हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं।