-
Advertisement
86 वें साल में दलाई लामा, धर्मशाला में आधिकारिक कार्यक्रम,दिल्ली में प्रार्थना
नई दिल्ली/ मैक्लोडगंज। तिब्बतियों के धर्मगुरु दलाई लामा (Dalai Lama) का आज 86वां जन्मदिन है। कोरोना काल के चलते आज किसी भी प्रकार के भव्य समारोहों का आयोजन नहीं किया गया। दिल्ली के मजनू का टिल्ला में दलाई लामा के जन्मदिन पर टीसीवी डे स्कूल में एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इसमें निर्वासित तिब्बती सरकार की पूर्व होम मिनिस्टर गेयरी डोलमा व पूर्व डिप्टी स्पीकर यशी फुंस्तोक,सेटलमेंट ऑफिसर फुंस्तोक टोवग्याल सहित कुल 50 लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर केक भी काटा गया।
यह भी पढ़ें: 86 के हुए दलाई लामा, चीन मानता है अलगाववादी , लेकिन भारत में वो 62 साल से रह रहे
दलाई लामा के जन्मदिन पर धर्मशाला के सिक्यांग हॉल, गंगचेन किशोंग में एक आधिकारिक समारोह आयोजित किया गया। दलाई लामा का जन्मदिन कैलेंडर वर्ष में तिब्बतियों और उनके दूसरे अनुयायियों के लिए सबसे खास दिनों में से एक है। यह तिब्बतियों के लिए एक आधिकारिक अवकाश का दिन होता है और वे दुनिया भर में ग्रैंड सेलिब्रेशन का आयोजन करते हैं। लेकिन इस बार भी बीते वर्ष की तरह कोरोना काल के चलते दलाई लामा का जन्मदिन (Birthday) उनके अनुयायियों के लिए एक अलग अनुभव रहा। इस सबके बीच दुनियाभर में आज दलाई लामा के अनुयायियों ने उनका जन्मदिन अपने-अपने तरीके से मनाया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…