-
Advertisement
ब्रेकिंग: हिमाचल में 88 जेबीटी शिक्षकों को मिला पदोन्नति का तोहफा, TGT बनाए
शिमला। हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग (Education Department) में 88 जेबीटी शिक्षकों ( JBT Teachers) को पदोन्नति का तोहफा मिला है। टेट पास जेबीटी (कनिष्ठ बुनियादी अध्यापक) को सरकार ने पदोन्नत (Promotion) कर टीजीटी (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक) बनाया। शिक्षा विभाग ने इस बाबत विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी है। 31 दिसंबर, 2007 व इससे पहले नियुक्त 88 जेबीटी को पदोन्नत किया गया है। साथ ही तत्काल प्रभाव से इन शिक्षकों की ट्रांसफर के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। इस शिक्षकों की पदोन्नति 31 मई 2012 को लागू नियम के आधार पर की गई है। इन सभी पात्र शिक्षकों की पे- स्केल 10,300-36,800 रहेगा। इन शिक्षकों को जेबीटी से पदोन्नत कर टीजीटी आर्ट्स के पद पर तैनात किया गया है। ये रही शिक्षकों के लिस्ट….
पूरी डिटेल देखने के लिए यहां क्लिक करें या फिर नीचे जाएं…… New doc 28-Aug-2021 4-67898847 (1)