-
Advertisement
मदुरै: ट्रेन के प्राइवेट कोच में आग, 9 की मौत: अवैध रूप से सिलेंडर लेकर चढ़े थे यात्री
नई दिल्ली। पुनालूर-मदुरै एक्सप्रेस (16730) के एक प्राइवेट कोच (Private Coach) में शनिवार सुबह भीषण आग लगने से यूपी के 9 तीर्थयात्रियों की मौत (9 Pilgrims Died in Fire Accident) हो गई। ये तीर्थयात्री कोच में अवैध रूप से गैस सिलेंडर (On Board With Illegal LPG Cylinder) लेकर चढ़े थे। ये हादसा तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास यार्ड में हुआ। घटना में 50 लोग झुलसे है। प्राइवेट कोच में UP के 63 तीर्थयात्री सफर कर रहे थे। हादसे के वक्त कोच यार्ड में खड़ा था। यह कोच 17 अगस्त को लखनऊ जंक्शन से रवाना हुआ था। कोच को रविवार को चेन्नई से लखनऊ लौटना था।
मदुरै कलेक्टर एमएस संगीता ने बताया कि कोच में सभी UP के तीर्थयात्री थे। इस कोच को मदुरै में दो दिन तक रुकना था। यात्रियों ने आज सुबह कॉफी बनाने के लिए स्टोव जलाया, तो सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। मृतकों में छह लोगों का नाम-पता चला है। इनमें शत्रुदमन सिंह निवासी सीतापुर, मिथिलेश कुमारी निवासी सीतापुर, शांति देवी निवासी लखीमपुर, मनोरमा अग्रवाल निवासी लखनऊ, हिमानी बंसल निवासी लखनऊ और परमेश्वर दयाल शामिल हैं। परमेश्वर का पता कन्फर्म नहीं है।
यह भी पढ़े:मोबाइल देखते हुए ड्यूटी पर जाता युवक रावी में गिरा, मौत
अवैध रूप से ले गए थे सिलेंडर
कोच में आग लगने का मुख्य कारण सिलेंडर रहा, जिसे अवैध तरीके से ले जाया जा रहा था। रेलवे के अनुसार, IRCTC से कोई भी कोच की बुकिंग कर सकता है, लेकिन सिलेंडर ले जाने पर रोक है। इसके बावजूद सिलेंडर लेकर कोई यात्री सवार हुआ। घटना वाली जगह पर DRM समेत रेलवे के अधिकारी मौके पर हैं। झुलसे लोगों को गवर्नमेंट राजाजी कॉलेज मदुरै में भर्ती करवाया गया है।