-
Advertisement
गुजरात : स्वस्थ लोग भी निकले Corona Positive, कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा बढ़ा
सूरत। गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) 9 ऐसे लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, जो पूरी तरह से स्वस्थ थे।दरअसल, पाटण में 14 ऐसे लोगों का कोरोना टेस्ट लिया गया था, जो पूरी तरह से स्वस्थ थे, जिसमें से 9 ऐसे लोग थे, जिनमें कोरोना का कोई लक्षण नहीं था और फिर भी वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इस तरह से यहां कम्युनिटी ट्रांसमिशन (Community Transmission)का भी खतरा बढ़ गया है। मामला सामने आने के बाद पाटण के डीएम आनंद पटेल ने पूरे इलाके में अलर्ट जारी कर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) बनाए रखने की अपील की है।
यह भी पढ़ें: भारत में Corona फैलाने के लिए जमातियों को जिम्मेदार नहीं मानते वैज्ञानिक, सांप्रदायिकरण की निंदा की
पाटण के डीएम का कहना है कि ऐसे लोग ही वायरस के साइलेंट करियर होते हैं, जिनमें सर्दी ज़ुख़ाम या बुख़ार का कोई लक्षण नहीं दिखाई देता। जानकारी के लिए बता दें, गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस के 54 नए मामले सामने आए हैं। इस आंकड़े के साथ राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 432 हो गई है। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि के मुताबिक़, अहमदाबाद से 31 नए मामले, वडोदरा से 18, आणंद से तीन, और सूरत और भावनगर जिलों से एक-एक नया मामला सामने आया है।