-
Advertisement
Corona Update: हिमाचल में आज 90 लोग कोरोना संक्रमित, 61 हुए ठीक
शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) मामलों की संख्या रूकने का नाम ही नहीं ले रही है। हालांकि राहत भरी खबर यह है कि आज यानी सोमवार को कोरोना महामारी से किसी की जान नहीं गई है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में आज 90 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं आज 61 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। हिमाचल में आज तक दो लाख 27 हजार 093 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें से दो लाख 22 हजार 422 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पूरी तरह से ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब तक 3830 लोगों की कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से मौत हुई है। वहीं मौजूदा समय में प्रदेश में 824 लोग कोरोना संक्रमण का इलाज करवार रहे हैं।
यह भी पढ़ें: धारा 144 के उल्लंघन का मामला दर्ज, सवर्ण आयोग यात्रा पर पुलिस की कार्रवाई
किस जिला से कितने मामले
हिमाचल में आज सबसे अधिक कांगड़ा जिला में 25 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा मंडी में 20, शिमला (Shimla) में 20, हमीरपुर में 14, ऊना में 5, चंबा में 3, सोलन में 2 और बिलासपुर में एक कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है। इसी तरह से आज ठीक होने वालों में ऊना से 27, कांगड़ा से 17, हमीरपुर से 6, मंडी से 4, बिलासपुर से 3, शिमला से 3 और किन्नौर से एक कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुआ है।
हिमाचल में आज स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 5071 लोगों के कोरोना सैंपल (Corona Sample) जांच को लिए थे। जिसमें से 86 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। वहीं 4985 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है।
सिरमौर जिला ने वैक्सीन की दूसरी डोज का लक्ष्य किया पूरा
नाहन। हिमाचल के सिरमौर जिला में कोरोना की दूसरी डोज का लक्ष्य शत.प्रतिशत पूरा कर लिया है। वैक्सीनेशन की मौजूदा स्थिति को लेकर सोमवार को डीसी रामकुमार गौतम ने बताया कि सिरमौर में कोविड.19 के लिए 387526 का लक्ष्य निर्धारित किया गया थाए जिसके मुकाबले 387759 लोगों का टीकाकरण कर 101 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया गया है। उन्होंने कहा कि नए लक्ष्य के मुताबिक जिला में 4 लाख 5 हजार 902 लोगों को कोरोना की दूसरी डोज लगाई जानी हैए 3 दिसंबर तक सभी को लक्ष्य के मुताबिक वैक्सीन लगवा दी जाएंगी। डीसी ने कहा कि जिला में व्यापक स्तर पर वैक्सीनेशन का कार्य जारी है जिला में प्रतिदिन करीब 100 स्थानों पर वैक्सीन लगाई जा रही है उन्होंने कहा कि 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन करने के लिए पंचायतों को भी टास्क फोर्स जोड़ा गया है और लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…