-
Advertisement
Untitled
शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में चंडीगढ़ से आए एक श्रद्धालु ने मां ज्वालामुखी के चरणों में करीब एक किलो सोने का नौ मुखी आरती दीपक भेंट किया। श्रद्धालु ने बताया कि माता रानी की कृपा से उनका कारोबार लगातार तरक्की कर रहा है, इसलिए अपनी नेक कमाई का यह अंश उन्होंने मां के चरणों में समर्पित किया है। अब इस सोने की नौ मुखी आरती दीपक से प्रतिदिन पांच बार माता रानी की आरती की जाएगी। उधर शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में एक श्रद्धालु ने मां चिंतपूर्णी के चरणों में लगभग 10 तोले का सोने का हार अर्पित किया। श्रद्धालु ने बताया कि मां की कृपा से उनके परिवार पर विशेष आशीर्वाद बना है।
