-
Advertisement
Baijnath /CTUBus /Fire
/
HP-1
/
Nov 07 20254 weeks ago
बैजनाथ में चंडीगढ़ से बैजनाथ रूट पर चलने वाली एक CTU बस में गुरुवार रात करीब 1 बजे अचानक आग लग गई। घटना HRTC की वर्कशॉप के पास हुई।आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बस पूरी तरह जलकर राख हो गई।गौरतलब है कि मात्र पांच दिन पहले इसी स्थान से महज 50 मीटर दूर एक मारुति कार में भी आग लगने की घटना हो चुकी थी।
Tags
