-
Advertisement
SanjauliMasjid/Shimla/Himachal
/
HP-1
/
Nov 14 20253 weeks ago
शिमला के संजौली मस्जिद के बाहर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। स्थानीय महिलाएं मस्जिद के बाहर एकत्रित होकर नमाजियों को अंदर जाने से रोक रही हैं। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी तैनात किया गया है ।
मस्जिद में हुए निर्माण को एमसी आयुक्त की अदालत ने अवैध घोषित किया है। इसके अलावा, जिला अदालत से भी वक्फ बोर्ड और मस्जिद कमेटी की अपील खारिज हो चुकी है। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बल तैनात किया है।
Tags
