-
Advertisement
Shimla/B_ED/CMSukhu
हिमाचल प्रदेश के सरकारी और निजी कॉलेजों से बीएड और डीएलएडकरने वाले प्रशिक्षु अब अपने पैतृक स्थान पर इंटर्नशिप कर सकेंगे। साथ ही एक स्कूल में पांच से अधिक प्रशिक्षुओं को नहीं भेजा जाए। शिक्षा विभाग ने इंटर्नशिप के लिए नए नियम निर्धारित किए हैं। स्कूल शिक्षा निदेशालय ने इन नियमों का खाका तैयार कर लिया है और जल्द ही सभी निजी और सरकारी बीएड कालेजों को इस संबंध में पत्र जारी किया जाएगा।विभाग ने यह निर्णय इसलिए लिया गया है, ताकि प्रशिक्षु बेहतर तरीके से शिक्षण कार्य सीख सकें और स्कूलों में पढ़ाई का माहौल भी खराब न हो। पैतृक स्थान पर प्रशिक्षण का निर्णय ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों के स्कूलों में प्रशिक्षुओं को भेजने के लिए किया गया है।
