-
Advertisement
Corona Update: हिमाचल में आज दो की गई जान, 1633 रह गए एक्टिव केस
शिमला। हिमाचल में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से आज दो लोगों की मौत हुई है। कांगड़ा जिला के 62 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना (Corona) की चपेट में आने से मौत हुई। जबकि दूसरी मौत शिमला में 64 वर्षीय महिला की हुई है। वहीं आज यानी रविवार को स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 96 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए। इसी तरह से आज 219 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। हिमाचल में आज तक 2 लाख 14 हजार 504 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जिसमें से 2 लाख 09 हजार 258 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। हिमाचल में आज तक 3595 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं प्रदेश में 1633 एक्टिव केस मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें:Corona Update: हिमाचल में आज 1 की गई जान, 215 लोग पॉजिटिव, जाने डिटेल
किस जिला से कितने मामले आए सामने
हिमाचल में आज कांगड़ा जिला में 22 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इसी तरह से मंडी जिला से भी 22 लोग, सोलन से 14, शिमला (Shimla) से 12, बिलासपुर से 11, हमीरपुर से 5, कुल्लू से 5, चंबा से 4 और ऊना से एक कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आया है। इसी तरह से आज ठीक होने वालों में कांगड़ा जिला से 40, हमीरपुर से 41, मंडी से 35, शिमला से 34, चंबा से 17, बिलासपुर से 14, कुल्लू से 10, किन्नौर से 9, लाहुल स्पीति से 6, सिरमौर से 5, सोलन से 4 और ऊना से भी 4 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। हिमाचल में आज बहुत ही कम कोरोना सैंपल (Corona Sample) जांच के लिए लाए गए। आज मात्र 3790 लोगों के सैंपल जांच को आए। इसमें 71 सैंपल की रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई है। जबकि 3676 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसी तरह से 43 सैंपल की रिपोर्ट का अभी इंतजार है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…