-
Advertisement
किसानों के साथ बातचीत में आज भी नहीं निकला कोई हल, 8 January को फिर होगी Meeting
नई दिल्ली। किसान संगठनों और सरकार के बीच 8वें दौर की बातचीत भी बेनतीजा रही। विज्ञान भवन में हुई आज की बैठक में भी किसान कृषि कानून (Agricultural law) को वापस लेने की मांग पर ही अड़े रहे। अब दोनों पक्षों में नौंवे दोर की बातचीत (Meeting) होगी जिसके लिए 8 जनवरी का समय निर्धारित किया गया है। सरकार के मंत्रियों के साथ वार्ता के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि 8 जनवरी 2021 को सरकार के साथ फिर से मुलाकात होगी। उन्होंने कहा कि तीनों कृषि कानूनों को वापिस लेने पर और MSP के मुद्दे पर 8 तारीख को फिर से बात होगी। उन्होंने कहा कि हमने सरकार को बता दिया है कानून वापसी नहीं तो घर वापसी नहीं।
यह भी पढ़ें :- #FarmerProtest : विज्ञान भवन पहुंचे किसान, सरकार के साथ 8वें राउंड की बातचीत कुछ देर में
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) ने बैठक के बाद कहा कि हम किसानों के साथ तीनों कानूनों पर बिंदूवार चर्चा करना चाहते थे। लेकिन हम किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सके क्योंकि किसान तीनों कानून को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए थे। नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि आज की वार्ता के बाद हमें उम्मीद है कि अगली वार्ता के दौरान हम कोई निष्कर्ष पर पहुंचेंगे।
कृषि कानूनों को वापस लेने के मुद्दे पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मीटिंग में कहा कि हमें देशभर के बाकी राज्यों के किसानों से भी बात करनी होगी क्योंकि हमें बाकी देश के किसानों का हित भी देखना है। बहुत से राज्यों के किसान और संगठन इन तीनों कानूनों का समर्थन कर रहे हैं। उनका मानना है कि इससे किसानों का फायदा होगा। उन सबसे बातचीत करने के बाद ही मैं आपको बता पाऊंगा इसलिए 8 जनवरी मीटिंग रखी गई है।