-
Advertisement
केंद्र ने निजामुद्दीन मरकज को घोषित किया ‘हॉटस्पॉट’, 90 लोगों में हुई कोरोना की पुष्टि
नई दिल्ली। निजामुद्दीन मरकज (Nizamuddin Markaj) में हजारों की संख्या में शामिल हुए लोगों में करीब 90 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आ चुका है। जबकि सात लोगों की मौत हो चुकी है। इसी जगह से कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। इसके चलते केंद्र ने अब निजामुद्दीन मरकज को कोरोनावायरस हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है। बता दें, कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट यानी इस जगह पर संक्रमित लोगों की संख्या ज्यादा है।
यह भी पढ़ें: झारखंड और असम में भी सामने आया Coronavirus संक्रमण का पहला मामला
गौर हो, दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन मरकज में एक से 15 मार्च तक तब्लीगी जमात में हिस्सा लेने के लिए दो हजार से ज्यादा लोग पहुंचे थे। इसमें विदेशी लोग भी शामिल थे। यहां कई राज्यों से भी लोग शामिल हुए थे। बता दें, मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 23 नए केस आने के बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 120 हो गई है। जबकि, पूरे देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1629 हो गया है, जिसमें 47 लोगों की मौत हो चुकी है। उधर, पुलिस ने भी तब्लीगी जमात के मरकज के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। यहां शामिल लोगों को बसों में भर में आइसोलेशन में भर्ती किया जा रहा है।