-
Advertisement
Big Breaking: कक्षा पहली से 8वीं तक के स्टूडेंट्स को प्रमोट करेगा CBSE, 9वीं और 11वीं के लिए ये शर्त
नई दिल्ली। कोरोना महामारी के चलते भारत में लगे देशव्यापी लॉकडाउन के बीच केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की तरफ से सीबीएसई बोर्ड के स्टूडेंट्स के लिए एक राहत भरा ऐलान किया गया है। मंत्रालय ने COVID19 के कारण वर्तमान स्थिति को देखते हुए, कक्षा 1 से 8वीं तक में पढ़ने वाले सभी सीबीएसई (CBSE) बोर्ड के छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने का फैसला किया है। वहीं कक्षा 9वीं और 11वीं में पढ़ने वाले छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन (internal assessment) के आधार पर प्रमोट करने का फैसला लिया गया है। इस बात की जानकारी केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने दी।
इसके अलावा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीनियर सेकेंडरी स्तर पर 11वीं क्लास के लिए बुधवार को अप्लाइड मैथ्स नाम के नए विषय को इस सत्र से शुरू करने का फैसला किया है। इससे 11वीं के वो स्टूडेंट्स, जो छात्र कॉमर्स और सोशल साइंस में मैथ्स को एक विषय के तौर पर लेना चाहते हैं उन्हें फायदा होगा। सीबीएसई के जारी किए हुए नोटिस में यह जानकारी दी गई है कि 11वीं में स्टूडेंट मैथ्मेटिक्स जिसका कोड (041) और ‘एप्लाइड मैथ्मेटिक्स, जिसका कोड (241) है इनमें से सिर्फ एक विषय ही चुन सकते हैं। इसके अलावा 11वीं में मैथ्मेटिक्स जिसका कोड (041) वो सिर्फ उन्हीं स्टूडेंट्स के लिए है जो यूनिवर्सिटी लेवल पर मैथ्स, फिजिकल साइंस और इंजीनियरिंग लेना चाहते हैं।