-
Advertisement
कोरोना के शोर के बीच ताजगी का जरिया
कोरोना वायरस के मचे शोर के बीच घरों में कैद चल रहे लोगों के लिए भीतर बंद रहना कहीं ना कहीं परेशानी का भी सबब बना हुआ है। हालांकि, ये लॉकडाउन उन्हीं की बेहतरी के लिए है। इस बीच धौलधार (Dhauladhar) की एक ताजा तस्वीर सामने आई है जो आंखों को सुकून देने वाली दिखती है। इस तस्वीर को देखने से कुछ पल के लिए आंखों में एक नई ताजगी आने लगती है।
Tags