-
Advertisement
उत्तराखंड में तब्लीगी जमात कार्यक्रम से आए 3 लोगों में Coronavirus की पुष्टि
देहरादून। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2500 के पार पहुँच गई है। वहीं इस महामारी के चलते देश में 71 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इस बीच उत्तराखंड (Uttrakhand) के डीजीपी (कानून-व्यवस्था) अशोक कुमार ने बताया है कि उत्तर प्रदेश से ऊधम सिंह नगर में घुसते हुए पकड़े गए दिल्ली में तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए 13 में से 3 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, उत्तराखंड में अब तक कोरोना वायरस के 10 मामले सामने आए हैं।
इससे पहले स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 2 दिनों में कोरोना वायरस के 647 मामलों का संबंध तब्लीगी जमात कार्यक्रम से है। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में हुईं 12 मौतों में से कुछ का संबंध भी इसी कार्यक्रम से था। मामले 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आए। वहीं आगरा के ज़िलाधिकारी प्रभु एन. सिंह ने बताया है कि दिल्ली के निज़ामुद्दीन मरकज़ में तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए शहर के 28 लोगों में से 6 का कोरोना वायरस टेस्ट पॉज़िटिव आया है। बकौल सिंह, अब शहर में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 18 हो गए हैं जिनमें से 8 को डिस्चार्ज किया जा चुका है।