-
Advertisement
केंद्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली में भी हो सकेगी Corona sample की जांच
शिमला। हिमाचल में अब केंद्रीय अनुसंधान संस्थान (CRI)कसौली में भी कोरोना वायरस के सैंपल की जांच हो पाएगी। पहले दो ही संस्थानों आइजीएमसी शिमला व टांडा अस्पताल में कोरोना वायरस के सैंपलों की जांच होती थी। दरअसल हिमाचल सरकार ने केंद्रीय अनुसंधान संस्थान (सीआरआई) कसौली में कोरोना के सैंपल जांचने की अनुमति मांगी थी, जिसके बाद इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के डायरेक्टर डॉ. अजय कुमार तहलान ने संस्थान को कोरोना वायरस के सैम्पलों की जांच की अनुमति दी। यहां सैंपल जांच का विकल्प मौजूद होने के बाद सोलन व सिरमौर जिलों के लिए ज्यादा सहूलियत रहेगी।
यह भी पढ़ें: Cabinet: औद्योगिकरण को बढ़ावा देने के लिए Stamp Duty में मिलेगी छूट
बता दें ,शुक्रवार को इस लैब के स्टाफ को शिमला में ट्रेनिंग दी जा चुकी है। साथ ही उन्हें टेस्ट किट भी दी गई है। शनिवार से वह लैब में कंट्रोल टेस्ट लगाएंगे। उसके बाद आईसीएमआर फाइनल अप्रूवल देगा। अगर सब सही रहता है तो रविवार से यहां कोरोना के सैंपल भेजने शुरू कर दिए जाएंगे। यहां सोलन, सिरमौर व ऊना जिला के टेस्ट की जांच हो सकेगी।