-
Advertisement
Lockdown के बीच जब Dubai से Una अपने दोस्त से मिलने पहुंची युवती, जानिए पूरा मामला
ऊना। लॉकडाउन के बीच दुबई (Dubai) से एक युवती अकेली ही अपने दोस्त से मिलने ऊना (Una) पहुंच गई। लेकिन यहां उसने जब अपने दोस्त को फोन किया तो वह स्विच ऑफ आया। जिसके चलते युवती परेशान हो गई और पास ही की झुग्गी झोपड़ी में सिर छिपाने की जगह ढूंढने लगी। बाहरी युवती को देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती से पूछताछ की और उसे शहर के एक होटल (Hotel) मे भेज दिया। बताया जा रहा है कि युवती दुबई से दिल्ली पहुंची और यहां से वह चंडीगढ़ पहुंची, जहां उसे 14 दिन का क्वारंटाइन किया गया।
यह भी पढ़ें: एक टोल बैरियर, तीन नाके क्रॉस कर राजा का तालाब पहुंच गया 18 टायरी Trala
जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर चंडीगढ़ से युवती ऊना पहुंची, जो कि यूपी के मथुरा की रहने वाली है और पिछले लंबे समय से दुबई में रहती है। पूछताछ के दौरान युवती ने बताया कि दुबई से दिल्ली पहुंची थी और फिर चंडीगढ़ पहुंची। जहां वह क्वारंटाइन पर रखी गई। युवती के पास चंडीगढ़ का सर्टिफिकेट भी बरामद हुआ है। बहराल पुलिस ने युवती को सेंटर में भेज दिया है। युवती का मेडिकल भी करवाया जा रहा है,.ताकि उसका नमूने जांच के लिए भेजे जा सके। उधर, डीएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि युवती को होटल में क्वारंटाइ में भेज दिया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page