-
Advertisement
कोरोना अपडेटः आज टांडा और IGMC में जांच के लिए आए 88 सैंपल
शिमला। हिमाचल में आज 88 कोरोना वायरस (Coronavirus)संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल टांडा और आईजीएमसी (IGMC) शिमला में आए हैं। अब तक यह रिकॉर्ड सैंपल जांच मानी जा सकती है। इससे पहले इतने सैंपल एक साथ नहीं जांचे गए हैं।
इसमें टांडा में 33 और आईजीएमसी में 55 सैंपल जांच के लिए पहुंचे हैं। अभी तक सैंपल जांच की रिपोर्ट नहीं आई है। जल्द आपको सैंपल की रिपोर्ट के बारे बताया जाएगा। वहीं, अब तक हिमाचल में 4286 लोग निगरानी में रखे जा चुके हैं। इसमें से 1754 का निगरानी पीरियड पूरा हो चुका है। साथ ही 2189 होम क्वारंटाइन व आइसोलेशन में हैं।