-
Advertisement
Corona इन India: देश में अब तक 77 लोगों की मौत, मामलों की संख्या 3000 के पार
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है। भारत (India) में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या शनिवार शाम 06:00 बजे तक 3072 हो गई और इससे मरने वालों का आंकड़ा (Death Toll) 77 पहुंच गया। भारत में फिलहाल संक्रमण के 2784 सक्रिय मामले हैं। वहीं, अब तक ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हुए लोगों की संख्या 213 है। वहीं, इस संक्रमण से देश में सबसे अधिक मौतें (24) महाराष्ट्र में हुई हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने शनिवार को बताया कि देश में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 601 मामले सामने आए और 12 मौतें दर्ज की गईं।
उन्होंने कहा, ‘हमने कोरोना वायरस के लिए एक विस्तृत रोकथाम योजना के लिए एक प्लान जारी किया है। यह प्लान हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध है।’ वहीं देश की राजधानी दिल्ली के बारे में बताते हुए सूबे के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना वायरस के 59 नए मामलों की पुष्टि हुई और अब राजधानी में कुल मामलों की संख्या 445 है। बतौर केजरीवाल, 445 में से केवल 40 ही लोकल ट्रांसमिशन (एक-दूसरे को छूने से) केस हैं और बाकी विदेश यात्रा या मरकज़ से जुड़े हैं। वहीं उत्तर प्रदेश से मिले अपडेट के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 227 हो गई है। तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल होने वाले 94 लोगों के टेस्ट पॉज़िटिव आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस के मामले बढ़े हैं।