-
Advertisement
जमात के 2 लोगों पर क्वारंटाइन सेंटर में कमरे के सामने लैटरीन करने का आरोप, FIR दर्ज
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। हफ्ते बार पहले सामने आए दिल्ली के निजाम्मुद्दीन स्थित मरकज में तब्लीगी जमात के मामले ने इस संख्या को और बढ़ा दिया है। मामला सामने आने के बाद से जमात से जुड़े करीब 25 हजार लोगों को क्वारंटाइन (quarantine) किया गया है। इस दौरान देश भर से इन जमातियों द्वारा स्वस्थ्य कर्मियों के साथ बदसलूकी करने की ख़बरें सामने आ रही हैं। ताजा अपडेट के अनुसार तबलीगी जमात के 2 लोगों पर नरेला (दिल्ली) के क्वारंटाइन सेंटर में एक कमरे के सामने लैटरीन करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें: Video: मालगाड़ी के डिब्बे को बनाया Fumigation Tunnel, 6 से 12 सेकेंड में होंगे सैनिटाइज
एफआईआर के मुताबिक, इस कमरे में रह रहे 2 लोग स्वास्थ्य विभाग के निर्देश ना मानकर लोगों के जीवन को जोखिम में और रोकथाम के उपायों को खतरे में डाल रहे हैं। बताया गया कि दो जमातियों ने अपने कमरे के बाहर ही शौच (लैटरीन) कर दिया। इसके बाद जब हाउस कीपिंग स्टॉफ वहां पहुंचा तो आरोपी उनसे बदसलूकी करने लगे। स्टॉफ ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की सूचना दी। बाद में इसकी खबर नरेला इंडस्ट्रियल थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने बाराबंकी निवासी दो जमाती मो फहद और अदनान जहीर के खिलाफ सरकारी आदेश का उल्लंघन समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। बता दें कि देश में अबतक करीब 4 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने की पुष्टी हो चुकी है। इनमें से लगभग एक तिहाई मामले जमात से संबंधित हैं।