-
Advertisement
‘Masakali 2.0’ पर भड़के संगीतकार रहमान: बोले- असली का मज़ा उठाएं, कोई शॉर्टकट नहीं
नई दिल्ली। ‘दिल्ली 6’ फ़िल्म के पुराने गाने ‘मसकली’ का रीमिक्स वर्जन हाल ही में रिलीज हुआ है। तनिष्क बाग्ची का यह गाना फिलहाल इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। टॉप ट्रेंडिंग्स में शामिल है। गाने को दो दिन में ही 15 मिलियन से अधिक व्यूज़ भी मिल चुके हैं। मसकली (Masakali Original) के रीमेक को लेकर सुरों के बादशाह कहे जाने वाले ए आर रहमान (AR Rahman) ने भी रिएक्शन दिया है। संगीतकार ए आर रहमान ने हाल में रिलीज़ किए गए ‘मसकली 2.0’ को लेकर नाराज़गी जताते हुए ट्वीट किया, ‘असली #Masakali का मज़ा उठाएं’ और उन्होंने 2009 में आई फिल्म ‘दिल्ली-6’ के असली ‘मसकली’ गाने का लिंक भी शेयर किया।
Enjoy the original #Masakali https://t.co/WSKkFZEMB4@RakeyshOmMehra @prasoonjoshi_ @_MohitChauhan pic.twitter.com/9aigZaW2Ac
— A.R.Rahman (@arrahman) April 8, 2020
बता दें कि ‘मसकली’ के ओरिजनल गाने को ए आर रहमान (AR Rahman) ने कंपोज किया था। रहमान ने गाने के नए वर्जन पर अपनी प्रतक्रिया देते हुए आगे कहा कि कोई शॉर्ट कट नहीं, 365 दिन दिमाग लगाने के बाद ऐसा संगीत बनता है जो पीढ़ियों तक याद रहे। रहमान अपने पोस्ट में ओरिजिनल गाने की पीछे की मेहनत के बारे में बता रहे हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में ओरिजिनल मेकर्स प्रसून जोशी, मोहित चौहान और ओम प्रकाश मेहरा को टैग भी किया। हालांकि गाने के नए वर्जन में संगीतकार रहमान को क्रेडिट दिया गया है।