-
Advertisement
आथिया शेट्टी ने ओवर साइज़ शर्ट में शेयर की फोटो, KL Rahul ने किया ये कमेंट
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और केएल राहुल (KL Rahul) के अफेयर की चर्चा तो सोशल मीडिया के गलियारों में होती रहती है, हाल ही में एक्ट्रेस ने एक ओवर साइज़ शर्ट पहने एक फोटो शेयर की है जिस पर उनके फैंस के अलावा केएल राहुल ने भी कमेंट किया है। फैंस अथिया की फोटो ही नहीं बल्कि, केएल राहुल के कमेंट पर भी चर्चा करने में मजे ले रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/B-wYqcXhVGd/?utm_source=ig_web_copy_link
वाइट कलर की ओवर साइज़ शर्ट पहने अथिया ने लिखा-‘पार्टी ऑफ टू’ उनकी इस फोटो पर केएल राहुल ने लिखा- ‘अच्छी शर्ट है’, बस केएल राहुल का इतना कमेंट देखते ही फैंस ने भी मजे लेना शुरू कर दिए। एक फैन ने लिखा- भाई आप ही की शर्ट है ना ? वहीं, एक एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘हां मुझे पता है ये आपकी है राहुल।’
गौर हो, केएल राहुल और अथिया की डेटिंग की खबरें भी सोशल मीडिया पर चलती रहती हैं। दोनों को कई मौकों पर एक साथ स्पॉट किया जाता है। पिछले दिनों अथिया के बर्थडे पर केएल राहुल ने एक फोटो शेयर कर उन्हें विश किया था। कुछ दिन पहले सुनील शेट्टी ने भी कहा था मुझे मेरे बेटे की गर्ल फ्रेंड पसंद है और अथिया जिसके साथ है मुझे वह भी पसंद है। करियर की बात करें तो अथिया शेट्टी को पिछली बार मोतीचूर चकनाचूर फिल्म में देखा गया था। इस फिल्म में वे नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नजर आईं थी। इसके अलावा वह मुबारकां, नवाबजादे और हीरो में काम कर चुकी हैं।