-
Advertisement
India-Pak मैच पर कपिल की नसीहत के बाद फिर बोले शोएब: वो मुझे समझ नहीं पाए
नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) के भारत-पाकिस्तान मैच के लिए मनाही देने पर बयान दिया है। उनका कहना है कि कपिल देव नहीं समझ पाए हैं कि उन्होंने इस मैच का प्रस्ताव क्यों दिया था। दरअसल, शोएब का कहना है कि कोरोना के कारण जो लोग मुश्किल में फंसे हैं उनके लिए इससे फंड जुटाया जा सकता है। लेकिन, कपिल देव ने इस प्रस्ताव के लिए फंड कर दिया था।
यह भी पढ़ें: Bangladesh के संस्थापक मुजीबुर्रहमान के हत्यारे कैप्टन को आधी रात दी गई फांसी
कपिल देव के इस मैच के लिए मना करने पर शोएब ने कहा- ‘यह ऐसा समय है जब सबको एक साथ रहने की जरूरत है। लोगों के लिए फंड जुटाने का समय है। वैश्विक स्तर पर दर्शक सिर्फ एक मैच को देखेंगे, जिससे ज्यादा कमाई हो सकेगी। मुझे नहीं लगता कपिल देव समझ पाए की मैंने क्या कहा था। उन्होंने कहा कि उन्हें पैसे की ज़रूरत नहीं है। बेशक उन्हें जरूरत नहीं होगी लेकिन लेकिन बाकी लोगों को जरूरत है। मुझे लगता है कि यह सुझाव जल्द ही ध्यान में आएगा।
गौर हो, कपिल देव के इस प्रस्ताव पर उन्होंने कहा था ‘शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) की अपनी राय है लेकिन हमें पैसे जुटाने की जरूरत नहीं क्योंकि हमारे पास पहले से काफी है। वैसे बीसीसीआई ने इस महामारी के लिए काफी बड़ी राशि 51 करोड़ रुपए दान दी है और अगर जरूरत पड़ती है तो वह इससे भी ज्यादा दान दे सकता है, इसलिए हमें इस तरह धन जुटाने की जरूरत नहीं है।’