-
Advertisement
Home Quarantine में था वृद्ध, किसी ने नहीं ली सुध, मौत के बाद शरीर में पड़ गए कीड़े
बारबांकी। कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण बाहर से आए लोगों को होम क्वारंटाइन (Home Quarantine) की सलाह दी जा रही है। इसके जहां कुछ अच्छे परिणाम हैं वहीं, इसके कारण एक ऐसा मामला भी सामने आया है जिसे जानकर आपकी रूह कांप जाएगी। दरअसल, बाराबंकी (Barabanki) में गुजरात से लौटे एक शख्स को होम क्वारंटाइन किया गया था लेकिन, उनकी वहां किसी ने खबर नहीं पूछी, जिसका नतीजा ये हुआ कि शख्स मर गया और शरीर में कीड़े भी पड़ गए। आसपास में रहने वाले लोगों को जब बहुत तेज बदबू आने लगी तो उन्होंने घर में जाकर देखा। जहां ये वृद्ध मृत अवस्था में पड़ा हुआ था।
यह भी पढ़ें: संक्रमण से बचाव: बाहर से लाए fruit-Vegetables को इस तरह से करें साफ
बाराबंकी जनपद के थाना मोहम्मदपुर खाला इलाके के गांव बढ़नापुर में गुजरात से एक वृद्ध बाराबंकी आया था। प्रशासन ने एहतियात के लिए उन्हें 22 मार्च को होम क्वारंटाइन किया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब से प्रशासन ने होम क्वारंटाइन किया था, तब से डर के मारे लोग उधर नहीं जाते थे। कभी-कभी राशन के लिए जाते समय वह लोग उन्हें देख लेते थे। ग्रामीणों के अनुसार, वृद्ध के शरीर पर जो कीड़े पड़े थे उन्होंने दीवार पर भी रेंगना शुरू कर दिया था। बाराबंकी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रमेश चन्द्रा के अनुसार मृतक गुजरात से आया था और उन्हें होम क्वारंटाइन किया गया था। उनके अनुसार, बृद्ध में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं थे, लेकिन सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।