-
Advertisement
Lockdown खुलने के बाद Govt Schools की छुट्टियों पर चलेगी कैंची, सरकार ने दी मंजूरी
शिमला। लॉकडाउन के चलते अभी तो सभी घर में बंद है। लॉकडाउन (Lockdown) खुलने के बाद हालात कुछ और ही होंगे। काफी काम रुके हुए हैं जिनकी पूर्ति बाद में करनी होगी। लॉकडाउन खुलने के बाद सरकारी स्कूलों की छुट्टियों (Holidays) पर भी कैंची चलना तय है। शैक्षणिक दिवस पूरे करने के लिए बरसात, दिवाली सहित कई अन्य छुट्टियों में कटौती होगी। शीतकालीन स्कूल करीब डेढ़ माह और ग्रीष्मकालीन स्कूल एक माह तक बंद रहने के चलते आगामी छुट्टियों में कमी करने को सरकार ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। शिक्षा विभाग इसे लेकर योजना बनाने में जुट गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर, लाहुल-स्पीति सहित अन्य जिलों में स्थित शीतकालीन स्कूलों में बीस फरवरी से नया शैक्षणिक सत्र शुरू हुआ है। 16 मार्च से प्रदेश में सभी स्कूल पहले 31 मार्च, फिर 14 अप्रैल तक बंद किए गए। इसकी अवधि और बढ़ सकती है। ऐसे में शीतकालीन स्कूलों में करीब डेढ़ माह तक पढ़ाई प्रभावित हुई।
ग्रीष्मकालीन स्कूलों में अप्रैल के पहले सप्ताह से नया शैक्षणिक सत्र शुरू होना था, लेकिन सत्र शुरू नहीं हुआ। इसकी भी भरपाई आने वाली छुट्टियों से होगी। बरसात, दिवाली की छुट्टियां कम कर शैक्षणिक दिवस पूरे किए जाएंगे। फिलहाल विभागीय अधिकारी योजना बना रहे हैं कि कौन सी छुट्टियां कम की जानी हैं। हालात सामान्य होते ही जब स्कूल खुलेंगे तो सरकार से मंजूरी लेकर इसका शेड्यूल जारी किया जाएगा।