-
Advertisement
Una में कर्फ्यू आदेशों की उल्लंघना पर देहरा के युवक पर FIR
ऊना। कस्बा मैहतपुर में कर्फ्यू आदेशों की अवहेलना पर जिला कांगड़ा के देहरा निवासी युवक पर मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि कर्फ्यू (Curfew) के दौरान रायपुर सहोड़ां स्थित रेलवे ट्रैक पर घूमना कांगड़ा (Kangra) के देहरा निवासी युवक को महंगा पड़ गया। स्थानीय पुलिस टीम ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया। मिली जानकारी के दौरान कर्फ्यू के दौरान पुलिस टीम गश्त पर मौजूद थी। इसी दौरान रायपुर सहोड़ां स्थित रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर एक युवक को घूमते देखा। पुलिस टीम ने युवक को रोककर पूछताछ की तो उसने अपना नाम पता नगर परिषद देहरा के वॉर्ड निवासी 33 वर्षीय गौरव कुमार बताया है। पुलिस ने गौरव के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269, 270, 271 व डीएम एक्ट 51 के तहत केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी हेडक्वार्टर अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: Punjab में पुलिस कर्मियों पर हमले के बाद हिमाचल DGP की कड़ी चेतावनी