-
Advertisement
Curfew में भी धड़ल्ले से बेच रहा था शराब, पुलिस ने घर पर दबिश देकर बरामद की खेप
ऊना। क्षेत्र में पुलिस कर्फ्यू के चलते दिन-रात ड्यूटी पर कायम है वहीं, इस समय में भी शराब माफिया शराब की तस्करी करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। जिले में प्रतिदिन अवैध शराब (Illegal liquor) का कोई ना कोई मामला उजागर हो रहा है। उपमंडल बंगाणा की मोमनिहार पंचायत के गांव तयार में पुलिस ने अवैध शराब की खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है । गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने खुरवांई के त्यार गांव में जोगिंदर पाल के घर से 22 पेटी अवैध शराब पकड़ने में सफलता हासिल की है।
इस अवैध शराब के जखीरे में 18 पेटी अंग्रेजी मैकडॉवेल 4 पेटी देसी शराब शामिल है। एएसआई प्रेमपाल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि त्यार गांव का जोगिंदर पाल अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से कर रहा है। पुलिस (Police) ने उसके घर पर दबिश दी तो तलाशी के दौरान 22 पेटी शराब बरामद की। इससे पूर्व पुलिस की टीम ने उपमंडल बंनाना के डोहगी गांव में रामकुमार किराने के दुकानदार से 12 बोतल शराब बरामद की है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज करके छानबीन आरंभ कर दी है।