-
Advertisement
Lockdown में बड़ी चूक: मुंबई में सैकड़ों की संख्या में सड़क पर उतरे मजदूर, घर भेजने की मांग
मुंबई। देश में 3 मई तक के लिए लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) के बीच मुंबई से बड़ी लापरवाही की खबर सामने आ रही है। मुंबई (Mumbai) के बांद्रा में सैकड़ों की संख्या में प्रवासी मजदूर सड़कों पर उतर आए। मंगलवार शाम 4 बजे करीब मजदूरों की भीड़ बांद्रा में इकट्ठा हो गई। मजदूरों की मांग थी कि उन्हें वापस उनके घर भेज दिया जाए। मजदूरों को उम्मीद थी लॉकडाउन खत्म हो जाएगा। उन्हें हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज का इस्तेमाल किया। बताया गया कि स्थानीय नेता के कहने पर भीड़ तितर-बितर हो गई।
यह भी पढ़ें: Congress के अधीर बोले- लॉकडाउन बढ़ाना ठीक, लेकिन आर्थिक पैकेज का क्या?
Right from the day the trains have been shut down, the State had requested trains to run for 24 hours more so that migrant labour could go back home.
CM Uddhav Thackeray ji raised this issue in the PM- CM Video Conf as well requesting a roadmap for migrant labour to reach home— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) April 14, 2020
इस पूरी घटना पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि बांद्रा स्टेशन पर वर्तमान स्थिति, मजदूरों को हटा दिया गया। उन्होंने कहा कि सूरत में हाल में कुछ मजदूरों ने दंगा किया था। केंद्र सरकार उन्हें घर पहुंचाने को लेकर फैसला नहीं ले पाई। आदित्य ठाकरे ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है। बता दें कि महाराष्ट्र में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को 121 नए मामले सामने आए। राज्य में मरीजों की संख्या 2455 पर पहुंच गई है। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 162 तक पहुंच गया है। मुंबई में मरने वालों की तादाद 100 के पार पहुंच गई है। ऐसे में कोरोना से बुरी तरह प्रभावित मुंबई में इस कदर भीड़ का उमड़ना काफी डराने वाला है।
गौरतलब है कि मंगलवार को पीएम मोदी ने 14 अप्रैल को संबोधन में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। कोरोना वायरस (Coronavirus) को फैलने से रोकने के लिए पीएम ने सबसे पहले 25 मार्च से 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी। 14 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म हो रहा था, जिसके बाद पीएम ने इसे 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया। हालांकि, उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल के बाद कुछ सीमित सेक्टर्स में सशर्त सीमित छूट दी जा सकती है।