-
Advertisement
हिमाचल बार्डर पर Video Calling से होगी मेडिकल Pass की वेरिफिकेशन, फेक हुआ तो होगा कुछ ऐसा
मैहतपुर। कोरोना संकट के बीच हिमाचल (Himachal) में एंट्री पाना अगले दिनों में भी बेहद मुश्किल काम रहेगा। इसके लिए
दो ही तरह के पास मान्य होंगे, एक मेडिकल (Medical) दूसरे किसी की मौत से संबंधित मामला सामने आता है तो उस स्थिति में ही पास जारी होगा। इसके लिए भी हिमाचल के बार्डर पर इन पास को दिखाने के बाद वीडियो काॅलिंग से वेरिफिकेशन की जाएगी, उसके बाद ही किसी के लिए भी एंट्री के दरवाजे खुल सकेंगे।
यह भी पढ़ें: स्कूली बच्चों को दिक्कत ना आए, सीएम जयराम ने Education Department के उच्चाधिकारियों से की बैठक
वीडियो काॅलिंग (Video Calling) से संबंधित पास होल्डर के परिजनों से वेरिफाई करवाया जाएगा। अगर इसमें कोई गड़बड़ी हुई तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। एसपी ऊना (SP Una) कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने कहा है कि ऊना जिला में ही हमने साथ लगते राज्य से 25 प्रवेश द्वार चिन्हित किए हुए हैं,जोकि पूरी तरह से सील हैं। इन प्रवेश द्वार पर दो ही तरह के पास मान्य होंगे। उनका कहना है कि मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में पास मान्य होगा तो दूसरा मौत होने की स्थिति में, इसके अलावा एंट्री के लिए और कोई पास मान्य नहीं होगा।