-
Advertisement
यहां मिलेगी पहली से 12वीं क्लास तक की NCERT किताबें बिल्कुल Free
नई दिल्ली। लॉकडाउन की अवधि बढ़ चुकी है और इसके साथ ही बच्चों के स्कूल खुलने में भी और समय लगेगा। इस समय घर पर बैठ कर अगर आपको अपने बच्चों की पढ़ाई की चिंता सता रही है तो आपके लिए ये खबर खास है। एनसीईआरटी (NCERT) ने स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए पहली से लेकर 12वीं क्लास तक की सभी किताबें ऑनलाइन अपलोड कर दी हैं। हिंदी और अंग्रेजी दोनों मीडियम के बच्चों के लिए दोनों भाषाओं में किताबें उपलब्ध हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के अलावा जिन बोर्ड्स में एनसीईआरटी की किताबें चलती हैं, उनके स्टूडेंट्स भी इसका पूरा लाभ उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के मंत्री के संपर्क में आए पूर्व सांसद को Corona; कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी पाए गए पॉजिटिव

खास बात ये भी है कि इसके लिए आपको कोई खर्चा नहीं करना पड़ेगा, ये किताबें बिल्कुल फ्री हैं। NCERT ने गूगल ड्राइव पर किताबें अपलोड की हैं। ये किताबें पीडीएफ फॉर्मेट में भी हैं और फ्लिपबुक्स फॉर्मेट में भी ऑनलाइन उपलब्ध हैं।
किताबें डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें –
ये किताबें गूगल ड्राइव पर कक्षाओं के अनुसार अलग-अलग फोल्डर में डाली गई हैं। क्लास 11 और 12 के लिए आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस, तीनों स्ट्रीम्स के लिए सभी विषयों की किताबें उपलब्ध हैं। आपको जिस क्लास की किताब चाहिए, उसके फोल्डर पर डबल क्लिक करें। विषयों की लिस्ट खुल जाएगी। जिस विषय की किताब चाहिए, उसके फोल्डर पर डबल क्लिक करें। नई फाइल खुलेगी, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।
