-
Advertisement
खाली Truck लेकर वापस लौटना पड़ा महंगा, मालिक ने की चालक-क्लीनर की धुनाई, मामला दर्ज
पांवटा साहिब। उपमंडल में एक ट्रक के चालक-क्लीनर को खाली ट्रक (Truck) लेकर वापस लौटना भारी पड़ गया। पांवटा पहुंचते ही ट्रक मालिक ने एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर चालक व क्लीनर की धुनाई (Beaten) कर दी। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना माजरा में अरुण कुमार निवासी मलकपुर बांगर (हरियाणा) ने शिकायत दर्ज करवाई कि सूरजपुर से एक ट्रक में दवाइयां लोड कर वह दिल्ली गया था। इसके साथ उसका क्लीनर सोनू भी साथ था।
यह भी पढ़ें: बिलासपुर में डबल Suicide: पुलिस वाले ने लगाया फंदा, पत्नी ने निगला जहरीला पदार्थ
शिकायत में बताया गया है कि कंपनी ने लॉकडाउन के चलते उसे गाड़ी को खाली वापस लेकर आने को कहा था। जब यह गाड़ी खाली कर वापस पांवटा साहिब (Panvta Sahib) पहुंचा तो ट्रक मालिक गोल्डी व उसका साथी अशोक कुमार ने उनसे कहा कि खाली वाहन लेकर वापस क्यों लौटे। ऐसा कहकर ट्रक मालिक ने उन्हें दुकान के अन्दर ले जाकर उनसे मारपीट की। साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। मारपीट से इन दोनों को काफी चोटें आई हैं। एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group