-
Advertisement
बल्ह में तूफान से उड़ी मकान की छत, Kangra के सुक्कड़ में आसमानी बिजली का कहर
सुंदरनगर/धर्मशाला। मंडी जिला के बल्ह की बैरकोट पंचायत के लेदा गांव निवासी लालमन के 2 कमरों के घर की छत (Roof) तूफान के कारण उड़ गई। यह घटना रात 2 बजे के करीब पेश आई, जिस समय पीड़ित परिवार अपने घर में गहरी नींद सो रहा था। इस हादसे में घर में रखा पूरा समान भी बारिश से भीगने के कारण खराब हो गया और मकान को भी काफी क्षति पहुंची है। गनीमत यह रही कि छत उड़ने के कारण इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। हादसे के बाद उक्त परिवार ने अपने पड़ोसी के घर में रात गुजारी। मामले को लेकर पंचायत प्रधान सपना कुमारी और उप प्रधान राम सिंह ने मौके पर पहुंच कर नुकसान का जायजा लिया।
यह भी पढ़ें: Kangra जिला के कोरोना संदिग्धों के 17 सैंपल नेगेटिव, आज भेजे 48
उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार बीपीएल की श्रेणी में आता है। उन्होंने कहा कि इस व्यक्ति की पत्नी भी मानसिक रोगी है और परिवार में छोटे बच्चे सहित 7 सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि इस हादसे में पीड़ित का लगभग 1 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। पंचायत प्रधान सपना कुमारी ने कहा कि मौके की रिपोर्ट बना कर उच्च अधिकारियों को भेज दी है। उन्होंने प्रभावित परिवार को सर ढकने की व्यवस्था होने तक फौरी राहत के तौर पर तिरपाल देने की गुहार लगाई है। उधर, जिला कांगड़ा के धर्मशाला उपमंडल के सुक्कड़ गांव में आसमानी बिजली गिरने से घर में लगे बिजली के उपकरण जल गए हैं। यहीं नहीं कमरे अंदर लगाई टाइलें भी उखड़ गई हैं।