-
Advertisement
Corona curfew के दौरान कर रहा था बाइक रिपेयर, पुलिस ने धर लिया
नाहन। पुलिस थाना रेणुका के तहत आने वाले बड़ोन गांव में मोटरसाइकिल की रिपेयर कर रहे एक युवक के खिलाफ पुलिस ने कर्फ्यू के उल्लंघन( curfew violation) का मामला दर्ज किया है। युवक कर्फ्यू के बीच दुकान में बैठकर बाइक की रिपेयर कर रहा था कि पुलिस ने अचानक युवक को दबोच लिया।
ये भी पढ़ेः कर्फ्यू में Haryana से हिमाचल पहुंच गया युवक, बिना जानकारी दिए रह रहा था………
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना रेणुका की पुलिस टीम गश्त पर तैनात थी। इस दौरान बड़ोन में पैट्रोल पंप के समीप एक वर्कशॉप खुली पाई। वर्कशॉप के भीतर सूरज कुमार निवासी ददाहू एक मोटर साइकिल की रिपेयर कर रहा था। उसके साथ बड़ोन गांव का वीरेंद्र धीमान भी दुकान में बैठा था। पुलिस ने लॉकडाउन व कर्फ्यू के बीच सरकार के आदेशों की अवहेलना करने पर सूरज कुमार के खिलाफ पुलिस थाना रेणुका में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर ने की है।