-
Advertisement
Paonta के निहालगढ़ में गहरे कुएं में कूदी महिला, गई जान
पांवटा साहिब। उपमंडल के निहालगढ़ गांव में एक महिला ने कुएं (well) में कूदकर आत्महत्या (Suicide) कर ली है। अधेड़ उम्र की महिला ने ऐसा ख़ौफ़नाक कदम क्यों उठाया, पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। महिला की पहचान 50 वर्षीय हरिंदर कौर पत्नी गुरमेल निवासी निहालगढ़ के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि महिला बीते काफी समय से मानसिक तनाव झेल रही थी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में esanjeevani ओपीडी परामर्श सुविधा शुरू, यह होगा फायदा
मिली जानकारी के अनुसार महिला ने गांव के पास निहालगढ़ गांव के पास बने एक गहरे कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी।घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। अग्निशमन विभाग (Fire department) के कर्मचरियों ने गहरे कुएं में जाकर महिला के शव को निकाला। बताया जा रहा है कि महिला बीते कई सालों से मानसिक तनाव झेल रही थी। इसका विभिन्न जगहों से इलाज भी चल रहा था। महिला अपने पीछे अपने पति के अलावा एक लडक़ी जो कैनेडा में है व एक लडक़े को छोड़ गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है। मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। थाना प्रभारी विजय रघुवंशी ने मामले की पुष्टि की है।