-
Advertisement
जालंधर से घर जा रहे मंडी और बिलासपुर के निवासी पंडोगा में पकड़े, FIR
ऊना। प्रदेश के प्रवेश द्वार पंडोगा में मंडी व बिलासपुर जिलों के दो निवासियों को पकड़ा गया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कर्फ्यू (Curfew) उल्लंघन के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक पंडोगा बैरियर पर पुलिस ने मंडी (Mandi) जिले की बल्द्वाड़ा तहसील के अप्पर भावला निवासी अमी चंद पुत्र प्रभा राम तथा बिलासपुर जिले की घुमारवीं तहसील के हटवार पंचायत के गांव भलेट देहरा निवासी बलवीर सिंह पुत्र रूपलाल को पकड़ा है। दोनों व्यक्ति पंजाब के जालंधर (Jalandhar) से कर्फ्यू के दौरान ही घर के लिए निकले थे।
यह भी पढ़ें: सुंदरनगर की BSL नहर में कूदा बुजुर्ग, पुलिस ने शुरू की शव की तलाश
गौरतलब है कि पंजाब के जालंधर में फैले कोविड-19 की आंच हिमाचल तक भी पहुंची है। जालंधर से हिमाचल के विभिन्न स्थानों पर पहुंचे कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद सरकार और प्रशासन जालंधर समेत पंजाब के विभिन्न शहरों से आने वाले लोगों पर पूरा फोकस कर रही है। एसपी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन से बताया कि पंडोगा बैरियर पर सोमवार रात आए अमी चंद व बलवीर सिंह को रोक कर धारा 144 की अवहेलना करने पर आईपीसी की धारा 188, 269, 270 व 34 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं मामले की जांच शुरू कर दी गई है।