-
Advertisement
राहगीर को टक्कर मार पलटकर खेत में जा गिरी तेज रफ्तार Car, दोनों युवक घायल
धर्मशाला। पुलिस चौकी योल के तहत वलेहड़ में बुधवार सुबह राहगीर को टक्कर मारने के बाद एक तेज रफ्तार कार (Over speed car) पलटकर खेत में गिर गई। हादसे में चालक व राहगीर युवक दोनों घायल हुए हैं। बताया जा रहा है राहगीर ययुवक को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि कार चालक को मामूली चोटें आई हैं। हादसा सुबह करीब नौ बजे हुआ।
जानकारी के अनुसार डाढ निवासी समीर सुबह नरवाना में अपने ससुराल जा रहा था इस दौरान वलेहड़ के पास कार अनियंत्रित (Uncontrolled) हो गई उसी समय स्थानीय युवक संजय उर्फ कालू हैंडपंप पर लगाई गई मशीन को चालू करने के बाद पैदल घर की ओर आ रहा था। इस दौरान कार ने टक्कर मार दी और पलट कर खेत में जा गिरी। प्रत्यक्षर्शियों का कहना है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी। पुलिस के आने से पहले ही गांव के लोग घायलों को डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा ले गए थे। कार चालक को भी क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला उपचार के लिए ले जाया गया। यातायात पुलिस के प्रभारी सुरेन्द्र कटोच ने बताया कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।