-
Advertisement
ब्रेकिंगः Himachal में सात और जीते कोरोना से जंग, एक्टिव केस रह गए 16-अब तक 18 हुए ठीक
शिमला। हिमाचल में सात और कोरोना से जंग जीत चुके हैं। ऊना से 6 और सिरमौर से एक कोरोना पाजिटिव मरीज ठीक हुआ है। अब हिमाचल में एक्टिव केस 16 रह गए हैं। वहीं, आज 349 सैंपल जांच को लिए गए थे। इसमें 198 नेगेटिव रहे हैं और 151 की रिपोर्ट का इंतजार है। बता दें कि हिमाचल में कोरोना के 39 मामले सामने आए हैं। इसमें 18 मरीज ठीक हो चुके हैं। चार हिमाचल के बाहर चले गए हैं। एक की मौत हुई है। 16 एक्टिव मामले हैं। ठीक हुए सातों मरीज कोविड अस्पताल बद्दी में दाखिल थे। बद्दी में अब चार मरीज रह गए हैं। इसमें दो ऊना और दो सोलन के हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
ऊना जिला में एक्टिव केस 8, चंबा में तीन, हमीरपुर में दो, कांगड़ा में एक और सोलन जिला में दो हैं। सिरमौर में कोई कोरोना पॉजिटिव नहीं है। एक कोरोना पॉजिटिव ठीक हो गया है। वहीं, शिमला, बिलासपुर, मंडी, कुल्लू, किन्नौर व लाहुल स्पीति में कोई भी मामला सामने नहीं आया है।