-
Advertisement
ये है रस्सी बनाने का तरीका
रस्सी जोकि हमारे दैनिक जीवन में बहुत सारे काम आती है। इसे बनाने के लिए बीयूल की टहनियां को इकट्ठी करके पानी मे डुबो कर रखा दिया जाता है जिससे कि इन टहनियों से इनकी बाहरी छाल निकल जाती है। लगभग 40 से 45 दिन में जब ये तैयार हो जाती है तो इनकी सफाई की जाती है जिस से रेशा निकलता है, इस रेशे से जोड़े, रस्सी इत्यादि बनती है। बची हुई लकड़ी आग जलाने के काम आती है। कहा जाता है कि बीयूल की पत्तियां पशुओं के लिए बेहतरीन चारा होता है, इससे दुधारू पशुओं में दूध की वृद्धि होती है।
Tags