-
Advertisement
Himachal का ये शहर कभी इस हालत में रात को भी नहीं दिखा, देखें तस्वीरें क्या हो गया
शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला, जोकि देशी-विदेशी पर्यटकों की चहलकदमी की पहली पसंद रहती है। यहां कभी भीड़-भड़ाका कम नहीं होता, लेकिन आजकल स्थितियां भिन्न हैं।
शिमला के मॉल रोड के जो हाल आजकल है, ऐसी विरानगी तो यहां कभी रात को भी नहीं दिखी, लेकिन वक्त ने सारा मंजर ही बदल दिया है।
अंग्रेजों के जमाने के इस शहर को भी कोरोना की नजर लगी हुई है, लोग घरों में पूरी तरह से बंद होकर रह गए हैं, बस जरूरी कामकाज वालों की ही मूवमेंट है।
शिमला एक ऐसा शहर है, यहां आने वाला हर शख्स मॉल रोड-रिज पर आए बिना नहीं रह सकता, सुबह से लेकर रात तक यहां चहल-पहल रहती है, इन दिनों सब कुछ बदल चुका है।
राजधानी शिमला की इस सैरगाह को देखकर लगता है कि जैसे ये शहर वर्षों बाद सोया हो, क्योंकि यहां तो रात-रात भर भी लोग घूमते देखे जा सकते हैं। इन दिनों तो दिन में भी कोई नहीं दिखता।