-
Advertisement
लॉकडाउन में अजनबी से कर रहे हैं Chat, भूल कर भी ना करें ये गलतियां
लॉकडाउन ऐसा समय है जब हम कहीं बाहर नहीं जा सकते, किसी से मिल नहीं सकते ऐसे में अगर सोशल मीडिया, वीडियो चैट या इंट्रेस्टिंग मैसेजिंग ऐप्स नहीं हों तो समय काटना कितना मुश्किल हो जाता। भले इन दिनों लोग एक-दूसरे से सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर चल रहे हों, लेकिन अपने घर बैठे-बैठे अपनों का हाल लेना नहीं भूल रहे। इसी दौरान कुछ लोग सोशल मीडिया (social media) के जरिए नए लोगों के साथ बातचीत कर उन्हें जानने-पहचानने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि नए लोगों को जानना या उनसे बात करना या फिर उनसे दोस्ती करना कोई बुरी बात नहीं है, लेकिन इस बीच थोड़ी सतर्कता जरूरी है। हो सकता है आप सामने वाले से इस कदर इम्प्रेस हो जाएं कि उनके साथ अपनी निजी जानकारियां शेयर करने से पहले एक बार भी न सोचें, लेकिन ये आपके लिए खतरनाक भी हो सकता है। अजनबी के साथ चैटिंग (chatting) करते वक्त आपको कुछ बातें ध्यान में रखनी चाहिए जिनके बारे में हम बता रहे हैं …
यह भी पढ़ें: Whatsapp की तरह भारत बनाएगा खुद का मैसेजिंग एप, सरकार कर रही काम
चैट करते वक्त ना बताएं ये बातें – अगर आप किसी से एक-दो महीने से बात कर रहे हैं तो उसको पूरी तरह जाने बिना उस पर भरोसा न करें, साथ ही अपनी निजी जानकारी जैसे घर का पता, पूरा नाम, आधार नंबर, सरकारी पहचान पत्र की फोटो आदि शेयर न करें।
पासवर्ड शेयर ना करें – प्यार के शुरुआती दिनों में लोग बहुत उड़ते हैं और उनके पैर जमीन पर नहीं टिकते। वो सामने वाले पर इतना भरोसा कर लेते हैं जिसके चलते उनके साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की जानकारी शेयर करने से भी परहेज नहीं करते और बाद में खुद की इस लापरवाही के चलते वो हैकिंग जैसी वारदातों का शिकार हो जाते हैं।
सही ऐप चुनें – किसी के साथ रिश्ते को आगे बढ़ाना या उसे जानना गलत नहीं है, लेकिन कभी-कभार हमारी छोटी- सी गलती हम पर भारी पड़ जाती है। डिजिटल मीडिया के इस दौर में ऐसे कई लोग हैं जो एक-दूसरे से सोशल मीडिया पर टकराते होंगे। उनमें से कुछ ऐसे भी होंगे जिनका एक-दूसरे से बात करने का मन होता होगा, लेकिन किसी अजनबी के साथ बात करने से पहले ये जरूर देख लें कि वो जिस ऐप पर आपसे बात कर रहा है, वहां उसकी पूरी जानकारी है भी या नहीं, या फिर उन्होंने आपसे बात करने के लिए महज उस अकाउंट को बनाया है।
न्यूड फोटो या वीडियो शेयर करने से बचें – हो सकता है आप सामने वाले के प्यार में हद से ज्यादा पागल हों, लेकिन ऐसा करते हुए भी अपनी लिमिट न भूलें। वीडियो कॉल या चैट करते समय इंटीमेट सीन क्रिएट करने से बचें। अगर आपका पार्टनर आपकी न्यूड फोटो या वीडियो मांगता है तो उससे तुरंत दूरी बना लें। कई लड़कों को ऐसा लगता है कि न्यूड फोटो या वीडियो शेयर करने से उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी, लेकिन कई बार उन्हें भी ब्लैकमेलिंग का शिकार होना पड़ जाता है।