-
Advertisement
Big Breaking: 17 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, हिमाचल के इन 6 जिलों में बस सेवा और शराब बिक्री!
नई दिल्ली। भारत में जारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच केंद्र सरकार द्वारा 3 मई तक लागू किए गए लॉकडाउन (Lockdown) को 2 हफ्ते के लिए बढ़ाने का फैसला लिया गया है। अब पूरे देश में 17 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा। इसके अलावा सरकार की तरफ से देश के ग्रीन और ऑरेंज जॉन में पड़ने वाले जिलों के लिए भी नई गाइडलाइन जारी की गई है। बता दें कि पंजाब सरकार द्वारा पहले ही 2 हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर दिया गया था।
गौरतलब है कि लॉकडाउन 2.0 की मियाद तीन मई को खत्म होने वाली थी। हालांकि इससे पहले ही मोदी सरकार के जरिए देशव्यापी लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए बढ़ाए जाने का फैसला किया गया है। इस दौरान जारी रहने वाली गतिविधियों के लिए गृह मंत्रालय ने एडवाइजरी भी जारी की है।
देश के विभिन्न जिलों को ग्रीन, ओरेंज और रेड जोन में बांटा गया है। ग्रीन जोन में सभी बड़ी आर्थिक गतिविधियों की छूट दे दी गई है। बसें चल सकेंगी, लेकिन बसों की क्षमता 50% से ज्यादा नहीं होगी। डीपो में भी 50% से ज्यादा कर्मचारी काम नहीं करेंगे। इसके साथ ही शराब की दुकानों और पान की दुकानों को एक दूसरे से न्यूनतम 2 गज की दूरी सुनिश्चित करते हुए ग्रीन जोन में संचालन की अनुमति दी जाएगी और यह सुनिश्चित करना होगा कि दुकान पर एक बार में 5 से अधिक व्यक्ति मौजूद न हों।
हिमाचल के ग्रीन जोन ऑरेंज जोन वाले जिले
ऑरेंज जोन: कांगड़ा ऊना चम्बा सिरमौर सोलन हमीरपुर
ग्रीन जोन: किन्नौर, लाहुल-स्पीति, मंडी, कुल्लू, शिमला, बिलासपुर
ऑरेंज जोन में बसों के परिचालन की छूट नहीं होगी, लेकिन कैब की अनुमति होगी। कैब में ड्राइवर के साथ एक ही पैसेंजर हो सकता है। ऑरेंज जोन में इंडस्ट्रियल ऐक्टिविटीज शुरू होगी और कॉम्प्लेक्स भी खुलेंगे। ऑरेंज जोन में ई-कॉमर्स को मंजूरी दी गई है। इन जोन में गैर-जरूरी सामानों की ऑनलाइन डिलीवरी पर छूट दी गई है। इस हिसाब से देखा जाए तो हिमाचल प्रदेश के उक्त 6 जिलों को ग्रीन और 6 जिलों को ऑरेंज जोन में रखा गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि प्रदेश के ग्रीन जोन वाले 6 जिलों में बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। हालांकि अभी तक प्रदेश सरकार की तरफ से इस बारे में कोई भी बयान नहीं आया है। हिमाचल प्रदेश का कोई भी जिला रेड जोन में नहीं है।