-
Advertisement
BJP Worker बांट रहे थे राशन, निकला मरा हुआ चूहा तो लोगों ने सड़क पर फेंका
हरिद्वार। कोरोना संकट में जहां कई लोग खाने के लिए तरस रहे हैं वहीं ज्वालापुर में लोगों से सड़कों पर राशन (Ration) फेंक दिया। इसका कारण था चूहा। दरअसल, ज्वालापुर के आंबेडकर नगर में राशन किट बांटने के दौरान मरा हुआ चूहा निकलने पर हंगामा हो गया। इसके चलते कुछ लोगों ने राशन किट सड़क पर ही फेंक दी। इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं (BJP Worker) व स्थानीय पार्षद और दूसरे पक्ष के लोगों के बीच धक्का-मुक्की हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हंगामा शांत कराया।
यह भी पढ़ें: Lockdown 3.0 – शराब की बिक्री शुरू, सुबह से ही दुकानों के बाहर जुटे लोग
जानकारी के अनुसार कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के जनसंपर्क अधिकारी सुमित भार्गव आदि कुछ बीजेपी कार्यकर्ता आंबेडकरनगर में स्थानीय पार्षद नेपाल सिंह के साथ मिलकर लोगों को राशन की किट बांट रहे थे। उसी दौरान एक परिवार को दी गई राशन किट से मरा हुआ चूहा निकला तो परिवार सहित आसपास के कई परिवारों ने राशन बाहर फेंक दिया। स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया। इसको लेकर दो पक्ष के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद पार्षद नेपाल सिंह ने बीजेपी नेता नरेश शर्मा के साथ ज्वालापुर कोतवाली पहुंचकर दूसरे पक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी।
सीओ सिटी अभय सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, राशन किट में निकले मरे हुए चूहे पर बीजेपी और कांग्रेस की राजनीति गर्मा गई। कांग्रेसियों ने खराब गुणवत्ता का राशन देने का आरोप लगाया, वहीं बीजेपी नेताओं ने सीधे तौर पर आरोप लगाया कि कांग्रेसियों ने ही मरा हुआ चूहा राशन किट में डाला है। इससे पहले हरिद्वार की ब्रह्मपुरी कॉलोनी में भी राशन को लेकर विवाद हो चुका है।